VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने थाना सिरसिया मे पहुंचकर ग्राम चौकीदारों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने गांवों की स्थिति को जानने के साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के साथ डॉ. जंग बहादुर यादव और थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। इस दौरान एसपी ने समस्त ग्राम चौकीदारों को भीषण ठंड से बचाव के लिए कंबल भेंट किया। इसके साथ ही सीटी, डोरी व आइडेंटी कार्ड का भी वितरण किया गया। इस अनोखी पहल से ग्राम चौकीदार का मनोबल ऊंचा रहा। अपने बीच में पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी को पाकर सभी चौकीदार प्रफुल्लित दिखे। वहीं एसपी के इस अनोखी पहल की प्रशंसा आम जनमानस में भी हो रही है।
