VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के भटपुरवा खुर्द गांव में पशु चोरों के आतंक से हड़कंप मचा हुआ है। पिछले एक माह में इस गांव से 2 दर्जन पशुओं को चोर खोल ले गए जिनका आज तक पता नही चल सका है। बीती रात अज्ञात चोरो ने सेंध काट कर 15 बकरियों पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना से ग्रामीणों में रोष व्यापत है। ग्रामीणों का कहना है कि थाने चौकी पर शिकायत करने के बाद भी अफसर मौके का मुआयना करने तक नही आते है । पशुपालन से अपनी आजीविका चलाने वाले किसानों के आगे अब आर्थिक संकट भी मंडराने लगा है।इकौना के भटपुरवा खुर्द में बीती रात ठंढी व भीषण कोहरे के फायदा उठा कर अज्ञात चोरों ने शब्बीर अहमद के घर पीछे का दीवाल काट दिया और घर के अंदर बंधे 15 बकरियों को उठा ले गए । सुबह जब घर वालों की नींद खुली तो सभी को जानकारी हुई जिसके बाद गरीब किसान के घर मे रोना धोना शुरू हो गया। शब्बीर का परिवार बेहद ही गरीब है न ही इनके पास कोई खेत पात है न कोई कमाने का जरिया। परिवार बकरियों को पाल कर ही अपनी आजीविका चला रहा था इसी से इनके घर का खर्चा चलता था और इनके बच्चे पढ़ते थे। लेकिन बीती रात चोरों ने गरीब से यह सहारा भी चीन लिया। चोरों ने आसानी से घर के पीछे की दीवाल काट दी और एक एक कार के सभी 15 बकरियों को उठा ले गए । पास ही रहने वाली फातिमा ने बताया कि करीब 15 दिन पूर्व ही उनकी चार बकरियों को चोर उठा ले गए। इसी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की कीमती भैंन्स को भी चोर खोल ले गए। लगातार हो रहे पशुओं की चोरी से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। बेखौफ चोर लोगों के घरों में नकब लगा रहे हैं वहीं क्षेत्र की पुलिस शिकायत के बाद भी गांव में तफ्तीश करने भी नही पहुंचती है।
