VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – कोरोना महामारी के चलते जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाने की कड़ी में सफीदों अग्रवाल वैश्य समाज महिला इकाई भी आगे आई है। बुधवार को महिला इकाई के अध्यक्षा सरोज गोयल, मीनाक्षी जैन व मंजू गर्ग के नेतृत्व में पका हुआ भोजन, भुने हुए चने व बिस्किट के पैकेटों का वितरण किया गया। इस मौके पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रवीण मित्तल, युवा ईकाई के अध्यक्ष अमन जैन व पत्रकार सतीश मंगला भी विशेष रूप से उपस्थित है। संस्था की टीम गाडिय़ों में खाद्य सामग्री भरकर नगर के दादी सती रानी मार्ग, पानीपत रोड़, गैस एजेंसी रोड, जींद रोड व आदर्श कालोनी के अलावा अन्य स्थानों पर झुग्गी-झौपडिय़ों में पहुंची और वहां पर रहने वाले प्रवासी लोगों को आपदा की इस घड़ी में खाद्य सामग्री वितरित की। अपने संबोधन में महिला इकाई की अध्यक्षा सरोज गोयल ने कहा कि आज पूरा विश्व इस महामारी की आपदा से ग्रस्त है और इसके कारण गरीब व असहाय लोगों को अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से लोगों के पास धन व रोजगार के अभाव में पेट भरने तक की मुश्किलें हैं। ऐसी मुश्किल की घड़ी में ऐसे असहाय लोगों के साथ अग्रवाल वैश्य समाज निरंतर खड़ा है तथा आने वाले दिनों में भी इस प्रकार के कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
