VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के सीतद्वार और मोहनीपुर के बीच मे बौद्ध परिपथ पर आज तड़के सुबह एक ट्रक में आग लग गई। ट्रक चालक कमल शर्मा ने ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। ट्रक में सफेद सीमेंट भरा हुआ था। जो करनाल से पड़ोसी राष्ट्र नेपाल ले जाया जा रहा था। ऐसे में लाखों रुपए कीमत की सीमेंट भी जलकर राख हो गई। ट्रक के केविन में आग लगना शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

