VS News India | Breaking News | Durana : – जींद जिला के दुडाना गाँव में सरकारी स्कूल के पास अभी अभी एक बहुत ही भयानक दुर्घटना का मामला सामने आया है | दुर्घटना एक कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर लगने से हुई है | जिसमे मोटरसाइकिल चालक काफी बुरी तरह से जख्मी हो गया है | गाँव वासियों द्वारा मोटरसाइकिल चालक को राजौंद हस्पताल में लेकर जाया गया है | गाँव के लोगो ने बताया के दोनों वाहन चालक गाँव के वासी नहीं है कही बहार के रहने वाले हैं |

