VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण नगर के वार्ड 8 निवासी पिछले कई महीनों से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। सोमवार को इस वार्ड के निवासी बाल्टी में सप्लाई में आया गंदा पानी भरकर नगर के मिनी सचिवालय पहुंचे और एसडीएम मनदीप कुमार को गंदा पानी दिखाया।
कालोनीवासियों का कहना था कि विभाग की घोर लापरवाही के कारण वे पिछले कई महीने से गंदा पानी पी रहे हैं। इस गंदे पानी पीने के कारण लोग लगातार बीमार हो रहे हैं। हालात ये हो गए है कि बाजार में बिकने वाले महंगे पानी के कैंफर खरीदकर वे पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर वे कई बार ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा चुके हैं,लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं है। लोगों की शिकायत सुनकर एसडीएम मनदीप कुमार ने विभाग के अधिकारियों से बात की। विभाग की ओर से बताया गया कि इस क्षेत्र में कोई सीवरेज निर्माण का कार्य चला हुआ है जिसकी वजह से यह दिक्कत आ रही है। एसडीएम मनदीप कुमार ने जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ को आदेश दिए कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान करके लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाए।
