VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – देश लॉकडाउन छुट मिलते ही सड़को पर रफ्तार का कहर देखने को मिलने लगा जिसके चलते सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक को ठोकर मार दी जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई वंही एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना यूपी के श्रावस्ती जनपद के कोतवाली भिनगा के हसनापुर के पास की है जहां सिरसिया से गिलौला वापस जा रहे बाइक पर सवार दो लोगों को पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे बाइक चालक अभिषेक पाठक 20 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दीपक मिश्रा 18 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही वाहन मौके से फरार हो गया है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गई हैं।
