VS News India | Reporter – Deepak Kumar | Uchana : – विश्वव्यापी करोना महामारी के खिलाफ कोरोना योद्धाओं के रूप में लड़ाई लड़ रहे, विभिन्न विभागों के कर्मचारी व उनके कर्तव्य परायणता निष्ठा और हौसलों को नमन करते हुए उन सभी को सम्मानित करने का फैसला लिया खंड सांस्कृतिक सचिव मास्टर राम प्रसाद ने बताया कि 40 सफाई कर्मचारी कोरोना योद्धाओं को आज सम्मानित किया गया और उन्होंने बताया कि उचाना उपमंडल अधिकारी राजेश को उसके नेतृत्व व समस्त प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में क्रोना महामारी के दौरान नगरपालिका व मार्केट कमेटी में अनुबंधित आधार पर कार्यरत सफाई कर्मचारी तथा अन्य वास्तविक कोरोना जो उचाना क्षेत्र में सैनिटाइजिंग के महत्वपूर्ण कार्य में जुटे कर्मचारियों को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उचाना में कोविड-19 नियमावली के अनुरूप कर्मियों को किया सम्मानित।उचाना खाद बीज एसोसिएशन उचाना मंडी की तरफ से उपमंडल अधिकारी राजेश कोथ के नेतृत्व में व नगर पालिका उचाना प्रधान राजेश कुमारी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उचाना मंडी में किया गया ।जिसमें कोविड-19 के योद्धा के रूप में विभिन्न विभागों के सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया । सम्मानित सफाई कर्मियों में वीरमति ,संदीप, सुरेंद्र ,संजय ,विजय ,सुरेंद्र, सुमन, दीपक, राजीव, राजरानी, रवि, प्रियंका, कुलदीप, पूजा ,सनी, पंकज, कविता मनदीप सुरेंद्र राजेंद्र सुमित इतवारी ,नसीब ,जयपाल, राजेश, राजकली, दौला, शमशेर, वेद, शमशेर, रोहतास ,विनोद ,तेजवान, इत्यादि कोविड-19 के योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया है । इस मौके खाद्य बीज एसोसिएशन के सदस्य सतपाल बंसल सुरेंद्र गर्ग ,राजेंद्र दुर्जनपुर ,भारत भूषण जैन ,विकास, पगाल ,सुशील ,राजेंद्र ,वीरेंद्र ,व समाज सेवक बाबा प्रेम नाथ खेल एकेडमी के संचालक जय भगवान, चौकी इंचार्ज कृष्ण, स्कृति खंड सचिव मास्टर राम प्रसाद सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
