VS News India | Jind : – जींद, 1 जून सोमवार को जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा ने डीसी डॉ. आदित्य दहिया से मुलाकात करके उन्हें जुलाना हल्के की समस्याओं से अवगत कराया और डीसी डा. आदित्य दहिया ने जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया, जिनमें प्रमुख करेला पंप हाउस, शामलो पंप हाउस, जिस पर निर्माण कार्य शुरू है और उसको जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए व हल्के से जितनी भी ड्रेन गुजरती हैं उनकी सफाई जल्दी कराने के बारे व बिजली की तारें जितनी भी कंडम हालात में है उनको सही दुरुस्त करवाने बारे समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
