VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – सभी ABRCC की एक दिवसीय कार्यशाला – शिक्षा एवम पीरामल टीम के संयुक्त तत्वधान में किया गया..
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जनपद में शिक्षा के स्तर को उठाना है.
प्रत्येक ABRCC को 11 एवम NPRCC को 3 स्कूलों की जिम्मेदारी दी गयी है .जिसमें प्रत्येक माह ये विसिट करके इस में गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे,
प्रत्येक माह ABRCC की बैठक ब्लॉक एवम जनपद स्तर पर करना सुनिश्चित किया गया है.
प्रत्येक माह अपने विजिट का विश्लेषण करेंगे एवम उसकी समीक्षा करेंगे और आगे की योजना बनाएँगे
