VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – गाव बहादुरगढ़ में सोमवार को छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय सफीदों के प्रधान रवि नागर जी ने की और मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ अम्बेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया (DASFI) हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष जयदीप सिहमार पहुंचे। कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को मेडल से सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष जयदीप सिहमार जी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज की गरीबी और लाचारी को दूर किया जा सकता है, समाज व देश की प्रगति को महिलाओं ने जितनी प्रगति की है उससे मापना चाहिए और कहा कि जिस भी विद्यार्थी को शिक्षा से संबंधित कोई भी समस्या आती है तो dasfi छात्रसंघ उनकी पूरी तरह से मदद करेगा।
कॉलेज अध्यक्ष रवि नागर ने छात्र छात्राओं को कॉलेज और स्कूलों में दाखिले के लिए प्रेरित किया और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते प्रतियोगिता में हिस्सा लेना ही समाज और देश को आगे ले जाया जाएगा। DASFI मीडिया प्रभारी कुलदीप सोलंकी ने विद्यार्थियों को स्कूलों और कालेजों में मिलने वाली छात्रवृति व अन्य सुविधाओं के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में अमित सोलंकी, मास्टर विजेंदर ऐंचरा कलां, कुलदीप, निशा, सीमा, प्रदीप, सुल्तान व ग्रामवासी मौजूद रहे।
