VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जिले के थाना मल्हीपुर अंतर्गत बदला चौकी में जन सहयोग से कराये गए नए भवन निर्माण का एसपी आशीष श्रीवास्तव ने किया उद्घाटन। सोमवार को पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा थाना मल्हीपुर अंतर्गत नवनिर्मित भवन चौकी बदला का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।बताते चलें कि बदला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रवींद्र कुमार सिंह द्वारा जन सहयोग से पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया।जिसका उद्घाटन समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधान व सम्भ्रांत नागरिक मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चौकी प्रभारी के द्वारा जन सहयोग से करवाये गये निर्माण कार्य की जितनी तारीफ की जाए कम है। इस मौके पर एएसपी बीसी दूबे, क्षेत्राधिकारी जमुनहा हौसला प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर देवेंद्र पांडेय, चौकी प्रभारी रवीन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।
