VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – उत्तर प्रदेश में जिला बढ़ती महंगाई, खराब कानून व्यवस्था व बेरोजगारी सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी ने जिला मुख्यालय भिनगा व इकौना तहसील पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रज्यपाल सम्बोधित 13 सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम भिनगा को सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। धरने के नेतृत्व कर रहे सपा जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र यादव ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश बेरोजगारी, महगाई, और भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम रही है। यही नही बहू-बेटियों की अस्मत रहे राह लूटी जा रही। जबकि जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। कहना गलत न होगा कि देश-प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने में सरकार नाकाम रही है। पूर्व विधायक इंद्राणी वर्मा ने कहा कि यूपीए सरकार के वक्त जहां रसोई गैस की कीमत 484 रुपए थी, वो अब बढ़कर 700 रुपए हो गई है। डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमन छू रही हैं। दालों के दाम चार गुना बढ़ गए हैं, जिससे आम लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए समस्या का सामना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जहां लोग शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन करते हैं। वहां पर सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात कर दिए जाते हैं और आम लोगों पर झूठे केस बनाए जाते हैं। जो कि लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है।
