VS News India : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में सेक्टर 12 स्थित एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री राव नरबीर सिंह समेत हरियाणा प्रभारी नरेंद्र तोमर, रतनलाल कटारिया, सांसद, हरियाणा के मंत्री, विधायक सहित अन्य नेता मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में भगवान की पूजा अर्चना की और हवन यज्ञ कर जीत की कामना की। वहीं इसके बाद हुड्डा ग्राऊंड सैक्टर-12 में एक जनसभा को सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम मनोहर लाल ने साथ मिलकर संबोधित किया। लोगों को सम्बोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, पिछली बार भी करनाल की जनता ने उन्हें प्यार और आशीर्वाद दिया। इसी की बदौलत पार्टी हाईकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पिछली सरकारें सत्ता का खेल खेलती थी और अब सट्टे का खेल खेल रही हैं। उन्होंने उम्मीद जताई की दोबारा उनकी सरकार 75 पार कर प्रदेश में सरकार का गठन करेगी।
