VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – आज दिनांक 01 अक्टूबर , 2021 को राजकीय महाविद्यालय सफिदों में सांसद आदर्श गाँव योजना के तहत गाँव पाजू कलां एवं गाँव सिंघाना के छात्रों के लिये उप प्राचार्य डॉ0 प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में “करिअर काउंसलिग” विषय पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें श्री विकास लाठर ने बतौर मुख्य वक्ता सिरकत की ।उन्होनें छात्र एवं छात्राओं को बताया कि अपने करिअर का चुनाव अपनी अभिरुचि के अनुसार करना चाहिये और सफलता हेतु एकाग्रचित्त होकर योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करनी चाहिये । व्याख्यान माला कार्यक्रम के दूसरे चरण में डॉ0जयविन्द्र ने छात्रों को सफलता प्राप्ति हेतु पाँच सोपान (1लक्ष्य स्पष्टता 2 सुयोजना 3 कठोर परिश्रम 4 दोषान्वेषण 5 पुन: कठोर परिश्रम) सोदाहरण समझाये । अध्यक्षीय टिप्पणी में डॉ0 प्रदीप शर्मा ने महाविद्यालय की ओर से इस प्रकार की व्याख्यानमाला चलायमान रखने एवं सर्वविध सहयोग का आश्वासन दिया कार्यक्रम के अन्त में श्री प्रदीप मान ने सभी का धन्यवाद किया ।इस अवसर पर श्री विकास लाठर,श्रीमती रीनू एवं श्री विकास उपस्थित रहे।
- करनाल में दो ट्रालों में भीषण टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
