VS News India | Reporter – Sanju | Jind : – भगत सिंह सेना की राष्ट्रीय सचिव एवं जीन्द के नरवाना खण्ड के गाँव सच्चाखेड़ा की बेटी कविता सिंह को अपने सामाजिक योगदान को लेकर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित आयरन लेडी समरस्ता अवार्ड सम्मानित कर गोल्ड मैडल से नवाजा गया । इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयरन लेडी अवार्ड 31 अक्टूबर 2019 दिल्ली में आयोजित किया गया । जानकारी के लिए बता दें कि कविता सिंह एक किसान परिवार में पैदा हुई और अपने मन में समाज के प्रति सकारात्मक सोच का जज्बा रखते हुए महिला सशक्तिकरण का काम किया, कविता सिंह भगत सिंह सेना के सचिव के पद पर भी जुड़कर समाज सुधार में अपना विशेष योगदान दे रही हैं । प्रोफेसर कविता सिंह ने बेटियों के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए हैं जिनमें खासकर उनकी शिक्षा से जुड़े हुए कार्यक्रम रहे हैं। नशा मुक्ति अभियान को लेकर भी प्रोफेसर कविता सिंह ने बहुत बड़े स्तर पर काम किया है। प्रोफ़ेसर कविता ने जंतर मंतर दिल्ली पर भी बेटियो के बलात्कार के विरोध मे धरने और अनशन किए हैं | कविता सिंह का कल पुरे गाव सच्चाखेड़ा व दनौदा मे लोगों ने जबरद्स्त फ़ुल मालाओ और नारी शक्ति तुझे सलाम के नारो से स्वागत किया और बाजे गाजे के साथ हरियाणा की बेटी आयरन लेडी कविता सिंह के नाम देर रात तक जलुस निकाला |
इस मौके पर आयरन लेडी प्रो कविता सिंह ने कहा ये आवार्ड मेरी नही बल्कि मेरे माँ बाप परिवार गाव व उन सभी शुभचिंतको को समर्पित है जिन्होंने मुझे समाज मे नारी शोषण और कुरितियो के खिलाफ लडने की मानसिक ताकत प्रदान की व भगत सिंह सेना के मंच पर समाज व देश को बदलने वाले जज्बे भरे साथियों को इकठा किया |
भगत सिंह सेना की राष्ट्रीय सचिव आयरन लेडी प्रो कविता सिंह ने कहा कि ये अवार्ड उनकी जिम्मेदारी को और बढाता है, अब वो इस मुहिम पर भी काम करेगी ज्यादा से ज्यादा युवाओ को भगत सिंह,सरदार पटेल, लक्ष्मीबाई, इंदिरा गांधी जैसे आदर्श युवा व आयरन लेडी बनने के लिए प्रेरित करे
