VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव साहनपुर में स्थित एक हैचरी में काम करने वाले एक प्रवासी मजदूर ने रात्रि में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला इलाहाबाद के गांव लाहगढ़ निवासी मनीष उर्फ दिनेश (24) के रूप में हुई है। मामले के जांच अधिकारी एसआई गुलाब ने कहा कि मृतक की पत्नी नीलम ने बताया है कि मनीष गत रात्री शराब का नशा किए हुआ था और उसने पंखे पर कपड़ा बांधकर फांसी लगा ली।
