VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – दीपावली व भैया दूज पर्व के बाद बुधवार को जिले में मंचिन्ता पर्व की धूम रही महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर नदी, तालाब व पोखरों के किनारे मंचिन्ता देवी की पूजा – अर्चना की। नदी घाटों के किनारे मेले का आयोजन हुआ। इस पर्व को लेकर महिलाओं और बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।भैयादूज पर्व के बाद मंचिन्ता व्रत पर्व पारंपरिक रूप से मनाया जाता है। मान्यता है कि दीपावली के बाद महिलाएं व युवतियां निर्जला व्रत रखकर मंचिन्ता देवी की पूजा व जलाशय के जल से भगवान सूर्य को अर्घ्य देती हैं तो घर – परिवार की सारी चिंताएं मिट जाती हैं। परिवार में सुख- समृद्धि व खुशहाली आती है। मंचिन्ता मइया का पूजन करने के लिए शहर व आस पास के ग्रामीण अंचलों की महिलाएं व युवितियां भारी तादात में पहुंची थीं। नदी घाट पर महिलाओं ने विधि विधान से पारंपरिक सामग्रियों से मंचिन्ता देवी का पूजन किया। भगवान सूर्य का अर्घ देकर पूजन व आरती की।पर्व के मौके पर जिले भिनगा, लक्ष्मनपुर बाजार, सिरसिया, गिलौला, भंगहा बाजार, सहित विभिन्न स्थानों पर सरयू नदी, पोखरा, तालाबो,के किनारे, आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। वही इकौना शहर के रानी तालाब पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चेयरमैन इकौना जीतेन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डू भैया द्वारा महिला सशक्तिकरण मंचिन्ता रानी पूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मेला भी लगा, भण्डारे का आयोजन किया गया, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया जिसको देखने के लियव भारी भीड़ मौजूद रही।
