VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – यातायात माह का आज शुभारंभ हो गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने वाहन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। वाहन रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना होकर भिनगा कस्बे का भ्रमण करने के साथ-साथ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे भ्रमण करेगी। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा। यातायात जागरूकता अभियान पूरे माह चलेगा जो स्वयंसेवी संस्थानों व परिवहन विभाग के साथ मिलकर स्कूल/कॉलेजों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे ने प्रेसवार्ता कर आमजनमानस से यातायात नियमो का पालन कर सुरक्षित सफर करने की अपील की। इस दौरान सीओ नगर डॉ. जंग बहादुर यादव व सीओ जमुनहा हौसला प्रसाद के साथ-साथ यातायात प्रभारी अखिलेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
