VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – नगर के रेलवे रोड पर हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दुकान को नकली शिव बीड़ी बेचने के आरोपों में पुलिस ने जींद जेल भेज दिया है। मामले में सफीदों पुलिस ने पश्चिमी बंगाल से आए कंपनी के सेल प्रतिनिधि रोनी विश्वास की शिकायत पर धोखाधड़ी व कॉपीराईट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में सेल प्रतिनिधि रोनी विश्वास ने कहा कि उन्हे काफी दिनों से सफीदों में उनके ब्रांड के हुबहु नाम व नकल की बीड़ी बेचे जाने बारे में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी। सफीदों के बाजार में कंपनी के आदमियों के साथ चेकिंगकरते हुए जब वे रेलवे रोड पर रामभगत किरयाना पर पहुंचे तो वहां पर दुकानदार अनिल कुमार बैठा हुआ था। वे अपने कंपनी के बीड़ी चेक करने लगे तो दुकानदार ने चेकिंग करवाने से मना कर दिया और दुकान को बंद कर दिया। उन्होंने मौके से पुलिस को सूचित किया और पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर के बाद दुकानदार अनिल ने दुकान खोली। उन्होंने जब दुकान की चेकिंग की तो दुकान से करीब 170 पैकेट नकली बीड़ी के बरामद हुए। रोनी विश्वास ने कहा कि दुकानदार अनिल काफी समय से नकली बीड़ी का कार्य कर रहा है तथा शिव बीड़ी कंपनी के साथ की धोखाधड़ी करके यह नकली बीड़ी बेचता हुआ पाया गया। जिसके कारण कंपनी को काफी मात्रा में नुकसान हुआ है। सेल प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी व कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी है। कंपनी के सेल प्रतिनिधि रोनी विश्वास ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कंपनी द्वारा लगातार सफीदों में इस प्रकार का सर्च अभियान चलाया जाएगा। ताकि ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी ना हो। सर्च अभियान के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ख्खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया के सफीदों दौरे के दौरान अनेक लोगों ने उन्हे शिकायतें प्रकट की है और उन शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लिया जाएगा।
