VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों क्षेत्र में पहला कोरोना संदिग्ध मिला है। इस युवक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सफीदों के सामान्य अस्पताल में बनाए गए स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया है। संदिग्ध युवक सफीदों के नजदीकी गांव रामपुरा का बताया गया है और ट्रक पर ड्राईवरी का काम करता है। मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध युवक पिछले एक माह से मेघालय में था और वह अपना ट्रक लेकर अपने गांव रामपुरा वापस आया था। वापस आने के बाद उसको कोरोना से संबंधित कुछ लक्षण दिखाई दिए तो उसने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया। सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम रामपुरा गांव पहुंची और युवक को एंबूलेंस मे लेकर सफीदो के नागरिक अस्पताल लाई। नागरिक अस्पताल में युवक को आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया। डाक्टरों ने युवक के ब्लड सैंपल लिए गए और सैंपल को जांच के लिए पी.जी.आई. भेज दिया गया है। युवक कोरोना पीडि़त है या नहीं यह तो सैंपल की रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा। बता दें कि सफीदों क्षेत्र ही नहीं पूरा जींद जिला कोरोना से पूरी तरह से बाहर था लेकिन इस युवक के संदिग्ध होने से चिंताएं बढ़ गई हैं। वहीं निजामुद्दीन मरकज से आए लोगों ने इन चिंताओं को ओर अधिक बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने उपमंडल के गांव अंटा से 2 युवकों को सफीदों की जाट धर्मशाला में आईसोलेट किया गया है।
