VS News India | Jind : – फ्लाईएस ब्रिक्श एसोसिएशन ने अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 1 लाख रुपए का चैक विधायक को सौंपा है। विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने फ्लाईएस ब्रिक्श एसोसिएशन की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए यह योगदान सराहनीय है। विधायक ने कहा कि इसी प्रकार समाज सेवी संस्थाएं और एसोसिएशन अपना योगदान देकर देश को कोरोना वायरस से लड़ाई में अपना योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर फ्लाईएस ब्रिक्श एसोसिएशन सचिव विजय गर्ग, सदस्य नवीन जैन, सुभाष सैनी, जसबीर सैनी ने एसो. का चैक विधायक को सौंपते हुए प्रदेश की जनता को अपना संदेश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस को रोकने और इसे फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा जो 21 दिनों का लॉकडाऊन किया गया है जनता इसका पूर्ण पालन करे और घरों में ही रहें।
