VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सीआईए टीम ने चोरी की बाइक का नंबर बदलकर बेचने की फिराक में घूमते हुए युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की पहचान गांव बहादुरपुर निवासी रमेश के रूप में हुई है। मामले के जांच अधिकारी एएसआई जसमेर सिंह सीआईए स्टाफ के अनुसार वह कल सफीदों शहर में गश्त पर थे। इस दौरान उपरोक्त दोषी चोरी की बाइक के नंबर प्लेट पर दूसरे नंबर की पर्ची लगाए हुआ था। सीआईए टीम को जब युवक पर शक हुआ तो उक्त युवक का पीछा किया गया। जिससे रेलवे रोड नजदीक नहर पुल पर पूछताछ की तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। पूछताछ में पता चला की युवक ने सन 2017 में पानीपत से यह बाइक चोरी की थी। आरोपी युवक पर पहले भी सफीदों,असंध व पानीपत क्षेत्र के करीब 11 चोरी के केस दर्ज है। जिनमें वह भरी हो चुकी है। पुलिस ने आरोपियों को शुक्र्रवार को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे हिसार जेल भेज दिया है। वहीं सफीदों क्षेत्र से एक ओर बाइक चोरी का केस दर्ज हुआ है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 7 निवासी अजीत सिंह ने कहा कि कोई अज्ञात चोर चीमा होटल सफीदों से उसकी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी करके ले गया। उसने मोटरसाइकिल को आसपास काफी तलाश किया। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
