VS News India | Jind : – दिनांक 23-03-2021 को पुलिस चौकी गतौली थाना जुलाना में अमित पुत्र रामचंद्र वासी शामलो कलां ने एक शिकायत दी कि उसने खेतों में मकान बनाया हुआ है। दिनांक 21-03-2021 की शाम को जब वह अपने खेत में आया तो खेत में बने मकान के कमरों के ताले टूटे हुए थे व एक कमरे का दरवाजा भी टूटा हुआ था जिसमें से एक बैटरी व गैस सिलेंडर तथा अन्य सामान गायब था। जिसकी शिकायत पर थाना जुलाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 60 दिनांक 23-03-2021 धारा 457/380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके अनुसंधान कार्य अमल में लाया गया। पुलिस अधीक्षक जींद डीआईजी श्री ओम प्रकाश नरवाल द्वारा आरोपियों को पकड़ने वाले दिए गए सख्त दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चौकी इंचार्ज गतौली एएसआई विरेंद्र सिंह ने आरोपी परवेश उर्फ भिंडा पुत्र सतबीर वासी निडाना व आरोपी संदीप पुत्र ओमप्रकाश वासी गांव निडाना को गांव निडाना से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एएसआई विरेंद्र सिंह चौकी इंचार्ज गतौली ने बताया कि आरोपियों को गांव निडाना से गिरफ्तार करके उनके कब्जे से एक बैटरी वह एक गैस सिलेंडर को बरामद किया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर आरोपियों को 14 दिन न्यायिक हिरासत के लिए जींद जेल भेज दिया गया है।
