VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव बहादुरगढ़ के पास स्थित हनुमान ईट भट्टे के पास लगते एक खेत की खाल में व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। घटना करीब शुक्रवार सांय के 6:30 बजे की है। मृतक व्यक्ति की पहचान गांव जयपुर निवासी 45 वर्षीय रणधीर के रूप में हुई है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। कार्यवाही थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रोहतास ने बताया कि सुबह परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
