VS News India | Jind : – जींद 2 मई उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि किसानों को फसल बिक्री में कोई परेशानी न हो, इसके लिए जिला की 35 अनाज मंडियों/अन्न खरीद केन्द्रों में फसल की खरीददारी तेजी से करवाई जा रही है। शनिवार तक अनाज मंडियों में 7 लाख 11 हजार 5०3 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। मंडियों में पहुंची समस्त गेहंू की खरीद सरकारी खरीद एंजेसियों द्वारा करवा ली गई है ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी आड़े न आए ।

श्री आदित्य दहिया ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गेहंू की आवक के मामले में उचाना अनाज मंडी में अब तक 82 हजार 2०4 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। जुलाना में 83 हजार 42० मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। नरवाना में 79 हजार 499 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई। सफीदों की अनाज मंडी में 83 हजार 8०7 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से ऐंचरा कलां की अनाज मंडी में 2374 मीट्रिक टन, अलेवा की अनाज मंडी में 247०7 मीट्रिक टन, बेलरखां की अनाज मंडी में 4543 मीट्रिक टन, भम्भेवा की मंडी में 8376 मीट्रिक टन, छातर की अनाज मंडी में 1467० मीट्रिक टन, ढाढरथ मंडी में 4715 मीट्रिक टन, धमतान की अनाज मंडी में 244०० मीट्रिक टन, दनौदा कलां की अनाज मंडी में 1342० मीट्रिक टन, धनौरी की अनाज मंडी में 1131० मीट्रिक टन, डिडवाडा की अनाज मंडी में 2389 मीट्रिक टन, फैरण कलां की अनाज मंडी में 4895 मीट्रिक टन, फतेहगढ़ की अनाज मंडी में 1868 मीट्रिक टन, गढ़ी की अनाज मंडी में 12565 मीट्रिक टन, घोघडिय़ा की अनाज मंडी में 1185० मीट्रिक टन, हाट तथा सिवाना माल की अनाज मण्डियों में अभी तक फसल की आवक शुरू नहीं हुई है।

जींद की अनाज मंडी में 7738० मीट्रिक टन,पिल्लुखेड़ा की अनाज मंडी में 59939 मीट्रिक टन, नंगूरा की अनाज मंडी में 24०32 मीट्रिक टन, उझाना की अनाज मंडी में 14००० मीट्रिक टन, खरल की अनाजमंडी में 8225 मंगलपुर की अनाजमंडी में 7355 मीट्रिक टन, काब्रछा की अनाज मंडी में 6587 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है और मंडियों में पहुंचे गेहूं को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफे ड, एफसीआई तथा एचडब्ल्यू सी खरीद एंजेसियों द्वारा खरीदा जा चुका है। उपायुक्त ने खरीद एंजेसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे फसल खरीद के कार्य को इसी प्रकार से तेजी से करवाते रहे और साथ- साथ फसल उठान का कार्य भी करवाएं ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो।
v
