VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – नेपाल सीमा पर तैनात 62वीं वाहिनी एसएसबी. भिनगा की सीमा चौकी हकीमपुरवा के जवानों ने सूचना के आधार पर वन विभाग के कार्मिकों के साथ संयुक्त गश्त के दौरान करीब 11:00 बजे ककरदरी चौधरी डीआईएच खडंजा मार्ग के समीप सीमा स्तम्भ संख्या 637/8 के नजदीक दो व्यक्तिओं को एक एनीमल किलिंग गन, छर्रे 10 बड़े 48
छोटे, दो इगनीशन कैप, 30 ग्राम वारूद छोटी बोतल में तथा एक मोटर साइकल के साथ
पकड़ा। पकड़े गये व्यक्तिओं को जब्त किये गये सामान के साथ पुलिस थाना मल्हीपुर को सुपुर्द
कर दिया गया।एस.एस.बी. 62वीं वाहिनी की सीमा चौकी हकीमपुरा के सीमा चौकी कमाण्डर उप
निरीक्षक भरत भूषन को सूचना प्राप्त हुई कि ककरदरी चौधरी डीआईएच खडंजा मार्ग के समीप
सीमा स्तम्भ संख्या 637/8 के नजदीक से दो व्यक्ति शिकार के उद्देश्य से हथियार ले जायेगें ।
सूचना प्राप्त होते ही कार्यवाहक कमाण्डेन्ट श्री जय सिंह के आदेश पर सीमा चौकी हकीमपुरवा के उप निरीक्षक भरत भूषन ने अन्य 06 जवानों तथा वन विभाग के कार्मिकों के साथ संयुक्त गश्त के दौरान 01 जून 2019 को 11:00 बजे दो व्यक्तिओं को एक एनीमल किलिंग गन, छरे 10 वडे 48 छोटे, दो इगनीशन कैप, 30 ग्राम बारूद छोटी बोतल में तथा एक मोटर साइकल के साथ पकडे गये व्यक्तियों को जब्त किये गये सामान के साथ पुलिस थाना मल्हीपुर दो सुपुर्द कर दिया गया।

