VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – आईपीएस अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को कोरोना से घबराने की बजाय सावधानी बरतनी जरूरी है। शेखावत ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए नागरिकों को शारीरिक दूरी बनाए रखने व मास्क का प्रयोग करना चाहिए। सरकार ने अनलॉक में नागरिकों को छूट दी है, लेकिन कोरोना ने नहीं। इसलिए इस महामारी को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि जहां तक कोशिश रहे भीड़ के स्थानों पर जाने से बचे। बाजार में जाते समय परिवार का एक से अधिक व्यक्ति ना जाए। घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें। हाथों को बार-बार साबुन अन्यथा सैनिटाइज से साफ करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की पूरी टीमें नागरिकों की सेवा में लगी हुई है, यदि किसी व्यक्ति को खांसी, जुकाम व बुखार है तो वे अपनी जांच अवश्य करवाएं। अगर कोरोना के लक्षण प्रतीत होते हैं तो चिकित्सक की सलाह ले। आईपीएस अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार दुकानदारों को भी नियमों का पालन करना होगा। शारीरिक दूरी, थूकने पर पाबंदी, मास्क, सैनिटाइजर व दस्ताने का प्रयोग करना अति आवश्यक है। दुकानदारों के अलावा ग्राहकों को भी मास्क लगाना अनिवार्य है, बिना मास्क के किसी ग्राहक को दुकान में आने नहीं दें। नियम तोडऩे वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
