VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर ने सफीदों में पत्रकारों से बातचीत में पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारी सतीश जैन से दो करोड़ की फिरौती मांगने वाले दो अपराधियों को पकड़कर संतुष्टि प्रकट की। महावीर कंप्यूटर ने कहा कि सतीश जैन से फिरौती मंागने वाले अपराधियों को पकडऩे के लिए व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व गृहमंत्री अनिल विज से टेलीफोन पर दो दिन पहले बात की थी। मुख्यमंत्री व गृहमंत्री ने प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग को अपराधियों को तुरंत गिरफतार करने का आश्वासन दिया था। कंप्यूटर ने कहा कि सफीदों के व्यापारी प्रतिनिधियों से बातचीत करने के बाद 6 जून का सफीदों बंद का फैसला स्थगित किया जाता है। व्यापार मंडल ने सरकार व पुलिस प्रशासन से अपील की है कि फिरौती मांगने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करके फिरौती मामले का पूरा खुलासा किया जाए। पुलिस प्रशासन से बातचीत में बताया कि दो अपराधियों को पकड़ लिया है और फिरौती मामले में किसी को नहीं बख्शा जाएगा। पीडि़त व्यापारी सतीश जैन, महावीर कप्ंयूटर, राजकुमार मित्तल व हमलेश जैन ने व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग द्वारा फिरौती मांगले में मदद करने पर उनका आभार प्रकट किया।
