VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – गौरक्षा दल के तत्वावधान में नगर की श्री गणेश विकलांग गौशाला में निर्जला एकादशी के मौके पर विशाल हवन किया गया। इस मौके पर गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष दीपक चौहान का जन्मोत्सव भी गौसेवा करके मनााया गया। इस अवसर पर विद्वानों के सानिध्य में आयोजित इस हवन में लोगों ने आहुति डालकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की गई। गौभक्तों ने इस विशेष अवसर पर गौवंश को चारा व गुड़ खिलाया। अपने संबोधन में दीपक चौहान ने कहा कि निर्जला एकादशी को निर्जल व्रत रखकर पुण्यफल मिलता है तथा धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति भी होती है। ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी कहा जाता है। साल की सभी चौबीस एकादशियों में निर्जला एकादशी सबसे अधिक महत्वपूर्ण मानी जाती है। मान्यता है कि निर्जला एकादशी के दिन बिना जल के उपवास रहने से साल की सारी एकादशियों का पुण्य फल प्राप्त होता है। इस दिन अच्छे स्वास्थ्य तथा सुखद जीवन की मनोकामना पूरी की जा सकती है। इस मौके पर गौभक्त योगी दीपक चौहान, सन्नी सैनी, नारायण आर्य, बजिंद्र सैनी, गौरव शर्मा, प्रवीण कुमार, सागर मान, साहिल, मनीष, बुबी, रिंकू, दीपक गुज्जर व संदीप सहित अन्य गौभक्त मौजूद थे।
