VS News India | Jundla : – जुण्डला के निकटवर्ती गांव पिचौलिया में भगवान् परशुराम भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे जिला परिषद प्रतिनिधि सुनिल कौशिक। विकास कार्य का नारियल फोड कर शुभारंभ करवाने के लिए गांव की नीट मेडिकल पास करने वाली इकलौती होनहार छात्रा भारती शर्मा पुत्री सुन्दर लाल शास्त्री को आमन्त्रित किया गया । इस अवसर पर त्रिवेणी का पौधा लगा कर कौशिक ने पेड लगाओ -पर्यावरण बचाओ का सन्देश दिया ।जिला परिषद प्रतिनिधि सुनील कौशिक अरडाना ने बताया कि क्षेत्र में जो भी विकास कार्य जिला परिषद की ओर से करवाए जाते हैं वे संबंधित गांव के होनहार विद्दार्थियो से विकास कार्यों का उद्घाटन करवाते रहे है।हाल ही में नीट मेडिकल की परीक्षा पास करने वाली भारती शर्मा व 10+2 मेडिकल की परिक्षा मे 85% अंक प्राप्त करने वाली बेहद गरीब परिवार की होनहार बेटी आरती पुत्री राजबीर शर्मा को फूल मालाएं व नोटो की माला पहनाकर सम्मानित किया गया।कौशिक ने बताया कि कुछ समय पूर्व गांव पिचौलिया में जिला परिषद द्वारा विकास कार्यों के उद्घाटन के अवसर पर गांव की 10 + 2 की परीक्षा मे अवल रहने वाली होनहार बेटी उषा रानी से नारियल फोड कर विकास कार्यो का उद्घाटन करवाया गया था। उन्होंने कहा कि आज गांव मे भगवान परशुराम भवन में टाइल लगवाने के लिए जिला परिषद की ओर से ढाई लाख रुपए की ग्रांट से विकास कार्य का उद्घाटन किया गया है।भारती के पिता सुन्दर लाल शास्त्री ने बताया कि नीट मेडिकल की परिक्षा पास करने पर छात्रा का एडमिशन लेडी होर्डिंग मेडिकल कॉलेज दिल्ली में हुआ है। यह गांव व क्षेत्र के लिए गौरव की बात है । गांव में उत्सव का माहोल देखा गया। इस अवसर पर लड्डू बाट कर ग्रामीणो ने अपनी खुशी का इजहार किया। ग्रामीणो को भारती, आरती, ऊषा बेटीयो पर गर्व है। इस अवसर पर सुरेश कुमार शर्मा, रामनिवास शर्मा, नरेश कुमार शर्मा, बाबूराम शर्मा, बारू राम शर्मा, बिजोलिया, टेकचंद शर्मा, गोपाल शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, वीरभान शर्मा, भारती देवी, गणेश शर्मा, बालकिशन शर्मा, आरती, राजवीर शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे ।

