VS News India | Jind : – युवा विकास समिति जींद हरियाणा के संयोजक बिट्टू कंडेला, अध्यक्ष प्रदीप रेढू संस्था सदस्यों के साथ नागरिक अस्पताल पहुंचे और डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला को कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डा. राजेश भोला ने फं्रट लाइन पर खड़े होकर इस महामारी से आमजन को बचाने का प्रयास किया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) ने पूरी दुनिया को चपेट में ले रखा है। लोगों में इस बीमारी को लेकर काफी डर भी है। ऐसे में डा. राजेश भोला जैसे कुछ ऐसे भी इंसान हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना वायरस से मुकाबले के लिए डटकर खड़े हुए। अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए पूरी तनयमता से डयूटी निभाई। आज ऐसे ही चिकित्सकों की बदौलत जींद जिला कोरोना मुक्त होने की कागार पर है। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि अभी कोरोना संकट खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में यह जो सम्मान उन्हें मिला है उन्हें निरंतर कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए प्रेरणा देगा। इस मौके पर मनीष जामनी, राजेश शाहपुर, अंकित रेढू, सचिन रेढू, सुनिल जांगड़ा बानियाखेड़ा आदि मौजूद रहे।

