VS News India | Safidon : – कस्बे की नई अनाज मंडी में चल रहे जस्ट कबड्डी सीजन-11 में शुक्रवार रात्रि 65 वर्ग भार टीमों की बीच मैच खेल गए। जिसमें पहला मैच में बेंगलुुरु टीम ने 36-26 अंकों के आंकड़े में 10 अंक से हैदराबाद टीम को हराया। दूसरे मैच में गुजरात टीम ने 41-31 के आंकड़े में 10 अंक से मुंबई टीम को हराया। वहीं तीसरे मैच में तमिलनाडु टीम ने 36-24 अंक के आंकड़े में 12 अंक से कोलकता टीम को हराया। शुक्रवार रात्रि प्रतियोगिता में हरियाणा के मशहूर राइटर एवं कलाकार एंडी दहिया, सिंगर मनीष मस्त व मॉडल मुस्कान चौहान ने शिरकत की और अपनी प्रस्तुतियां दी।

जिन्होंने तू चीज लाजवाब सोग पर सभी दर्शकों एवं खिलाडिय़ों को नाचने पर मजबूर कर दिया। जस्ट कबड्डी सीईओ सोहन लाल ने बताया कि शुक्रवार रात्रि तीनों मैचों में मैन ऑफ दा मैच सीताराम बेंगलुरु, नितीन गुजरात व मनीष मनीष तमिलनाडू को चुना गया। जिन्हें मुख्यातिथियों द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर साहिल दहिया, लवकेश शर्मा, जस्ट कबड्डी सचिव रोशन शर्मा, अशोक वर्मा, एंकर विकास यादव, अमित, कोच सुखदेव, स्टाफ से अजय चौहान, प्रदीप तुषीर पूजा, रेखा, निद्धि, किरण आदि मौजूद रही।

- देश की 15वीं राष्ट्रपति होंगी द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी बोले- भारत ने रचा इतिहास
- Question and Answers Related to Wordpad
- सैर पर निकले दादी और पोते को गाड़ी ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
- करनाल में दो ट्रालों में भीषण टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
