VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – शुक्रवार को जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय श्रावस्ती मे ब्रिटिश हाई कमीशन के सहयोग से एक्शनएड द्वारा संचालित “स्टार प्रोजेक्ट “के तत्वाधान में जिला अधिकारी श्री ओ पी आर्य की अघ्यक्षता में एक दिवसीय बालश्रम उन्मूलन एव मानव तस्करी की रोक थाम हेतु कार्य क्रम का आयोजन किया गया जिसमें सबसे पहले स्टार प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक तारिक़ अहमद ने सब का स्वागत किया उसके बाद स्टेट के रीजनल मैनेजर खालिद चौधरी के द्वारा श्रावस्ती जिले में चलाये जा रहे एक्शनएड के द्वारा नई पहल परियोजना व स्टार प्रोजेक्ट के कार्यो के बारे में बताया इसके बाद इसके बाद एक्शनएड के प्रोग्राम ऑफिसर क्रान्ति कुमार निगम के द्वारा बालश्रम उन्मूलन व मानव तस्करी की रोक थाम हेतु स्टार प्रोजेक्ट के बारे में प्रजेंटेशन किया आवर नई पहल परियोजना आउट ऑफ स्कूल बच्चो के नामांकन , उपस्थिति, ठहराव पर कार्य कर रही है और शारदा कार्यक्रम के बारे में सभी अवगत कराया गया ।इसके पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा परिषदीय स्कूलों में बच्चो के नामांकन की अपेक्षा उपस्थिति ,ठहराव पर 125 स्कूलों में बेहतर तरीके से प्लानिंग करके करे ।उसके बाद जिला मुख्य विकास अधिकारी श्री अवनीश राय जी ने बच्चो के ठहराव के साथ साथ बच्चो के साथ टीचर्स की जुड़ाव पर बात की, फिर खालिद चौधरी ने एक्शनएड के तहत चलाये जा रहे ,कार्यक्रमो की प्रत्येक माह समीक्षा बैठक हेतु जिलाधिकारी से आग्रह किया ।आज में कार्यक्रम में प्रतिभागियों में जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सिरसिया, बाल कल्याण समिति,चाइल्ड लाइन,समस्त थाना बाल कल्याण अधिकारी, महिला थाना से यस .एच.ओ, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से छेत्र अधिकारी, नया सवेरा यूनिसेफ, जिला पंचायत राज अधिकारी, एन्टी-ह्यूमन -ट्रैफिकिंग ,गुलिस्तां समुदायिक विकास समिति,नई पहल टीम , स्टार प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।
