VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती । थाना सिरसिया क्षेत्र के सेमरा बैरिया कुंडी गाँव निवासी खूंटी राम यादव (25) पुत्र अलखराम यादव व उसका भतीजा लल्लु प्रसाद यादव उर्फ राजेश(18) पुत्र लल्लन यादव विभूति नाथ मंदिर पर जलाभिषेक के लिए कोतवाली भिनगा क्षेत्र के भिनगा बहराइच मार्ग पर भखला पुल के पास राप्ती नदी से जल भरने आया था। इस दौरान नदी में स्नान करते समय लल्लू यादव का पैर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। लल्लू को डूबते देख उसका चाचा खूंटी लाल यादव पानी में डूब रहे अपने भतीजे को बचाने के लिए वह नदी में कूद पड़ा। और दोनों डूबने लगे। जिसे देखकर कावड़ियों में हड़कम्प मच गया। मौके पर मौजूद पीएसी के प्लाटून कमांडर प्रीतम लाल 32 बटालियन बी कंपनी लखनऊ के नेतृत्व में जावनों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों को पानी मे डूबने से बचाया। इसके बाद दोनों ने जल लेकर विभूति नाथ मंदिर के लिए रवाना हुए।
