VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में दहसत बना हुआ है। विकास खण्ड सिरसिया अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडित पुरवा के मजरा सेखवानीय में एक घर मे घुसकर तेंदुए का बच्चा जाकर बैठ गया। महिला जब घर मे गई तो देखा कि तेंदुए का बच्चा बैठा हुआ है जिसकी दहसत से वह बेहोश हो गई। बगल में रहने वाली महिलाएं जब नल के पास पानी भरने आई तो होश आने पर उसने महिलाओं को बुलाकर पूरी बात बताने लगी। ग्रामीणों ने तेंदुए के बच्चे को घर मे बन्द करके इसकी सूचना ब्लाक प्रमुख सिरसिया तथा वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे ए0पी यादव प्रभागीय वनाधिकारी श्रावस्ती ने तेंदुए के बच्चे को कब्जे में लेकर मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया। श्री यादव ने बताया कि यह अभी बच्चा है इस लिए किसी को कोई नुकसान नही पहुंचा पाया। उच्च अधिकारियों से बात करके इस तेंदुए के बच्चे को उचित स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा।
