VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों सदर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर छत्रपाल पदोन्नित पाकर इंस्पेक्टर बन गए हैं। बुधवार को आईपीएस अजीत सिंह शेखावत ने उन्हे स्टार लगाकर पदोन्नित की बधाई दी। इस मौके पर सदर थाना प्रभारी धर्मबीर सिंह भी विशेष रूप से मौजूद थे। अपने संबोधन में आईपीएस अजीत सिंह शेख्खावत ने कहा कि इंस्पेक्टर छत्रपाल बेहद मेहनती व काबिल आफिसर है। सफीदों सदर थाना में वे पिछले काफी समय से अपनी सेवाएं दे रहे है और उनके द्वारा किए गए कार्य उत्कृष्ट हैं। वहीं इंस्पेक्टर छत्रपाल ने कहा कि पदोन्नित के लिए वे महकमें के आलाधिकारियों के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने बताया कि वे सन् 1982 में हरियाणा पुलिस में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। उनका अधिकतर कार्यकाल हिसार व फतेहाबाद में ही रहा है। सन् 1998 में में हवलदार पद पर प्रमोट हुए थे और सन् 2006 में एएसआई व सन् 2015 में सब इंस्पेक्टर नियुक्त हुए थे। अब उन्हें 3 अगस्त को पदोन्नति करके इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पाकर वे बेहद खुश है। उनकी रिटायरमेंट में सिर्फ एक साल बाकी है। इस दौरान वे ओर अधिक अच्छा कार्य करने का प्रयास करेंगे।
