VS News India | Sanjay Kumar | Safidon :- खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में वीरवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। यह कार्यक्रम जिला परिषद जींद की कार्यकारी अधिकारी डॉ किरण सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य रूप से जिला स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी टहल सिंह ने अपनी टीम के साथ शिरकत की। कार्यक्रम में सभी गांवो के सफाई कर्मचारियों एवं चौकीदारों के साथ आंगनवाड़ी वर्करों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार ने सभी सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता बारे जागरूक करते हुए बताया कि वह प्रत्येक घरों में अलग-अलग गीला व सुखा कूड़ा डालने के लिए डस्टबिन लगवाए।

साथ ही उन्हें दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह सूखा कचरा सप्ताह में 2 दिन डोर टू डोर अभियान चलाकर उसे एकत्रित करके सुनिश्चित स्थान पर डालने का काम करेंगे। ताकि गांव में साफ सफाई बरकरार रहे और ग्रामीणों को बीमारियों से भी बचाया जा सके साथ ही ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार ने पॉलिथीन की रोकथाम बार भी जागरूक किया। ताकि प्लास्टिक मुक्त अभियान को और आगे बढ़ाया जा सके। इस मौके पर मुख्य रूप से ऑफिस असिस्टेंट सुनील, नरेंद्र कुमार खंड अलेवा, जींद से जय सिंह, सफीदो सुपरवाइजर सोनिया, रितु, सफीदो लेखाकार हरदीप सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
