VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – कस्बे के आदि शंकराचार्य पब्लिक स्कूल में चली रही लड़कियों की तीन दिवसीय 15वीं सीबीएसई राज्य स्तरीय कलस्टर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ है। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 40 टीमों ने भाग लिया था। जिनमें से अंडर-19 के फाइनल मैच में डीपीएस स्कूल सोनीपत की टीम ने 53-36 सेे आर्य कन्या पानीपत स्कूल को हराकर जीत हासिल की। वहीं अंडर-17 में आदि शंकराचार्य पब्लिक स्कूल की टीम ने 35-27 से छोटू राम पब्लिक स्कूल पानीपत को हराकर जीत हासिल की। प्रतियोगिता के समापन समारोह पर बीईओ डा. नरेश वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जिन्होंने खिलाडिय़ों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। स्कूल के चेयरमैन अमित गौतम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडी जयपुर में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता नौ से 11 नवंबर तक आयोजित होगी।
