VS News India | Deepak Kumar | Uchana : – रजबाहा रोड पर लायंस क्लब इंटरनेशनल, दा फूड ग्रेन डीलर एसोसिएशन, सांस्कृतिक मंच उचाना द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया। अध्यक्षता चौकी इंचार्ज बलवान सिंह ने की तो मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से बीईओ उचाना प्रतिनिधि प्राचार्य करतार चहल, मंडी प्रधान वीरेंद्र संदलाना रहे। मुख्य वक्ता के तौर पर खंड सांस्कृतिक सचिव मा. रामप्रसाद ने हिस्सा लिया। दोनों महापुरूषों की फोटों पर माल्र्यापण कर उनको याद किया गया। मा. रामप्रसाद ने कहा कि गांधी के जंत्र के अनुसार हमे अपने जीवन को सुगम बनाना होगा। जब हमारे ऊपर अहम भावना हावी होने लगे तो अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के बारे में सोच कर देखे कि हमारे द्वारा उठाया गया उसके लिए कितना फलदायी है तो हमारे अंदर का अहम मिट जाएगा। हमें स्वाभिमानी होनी अभिमानी नहीं। अभिमान व्यक्ति के चरित्र को नीचे लेकर आता है। गांधी जी की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही उनको जन्म दिवस को मनाना सार्थक होगा।

उन्होंने कहा कि जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले लाला बहादुर शास्त्री का जीवन सादगी भरा रहा। पाकिस्तान इस सोच से भारत के ऊपर हमला करने के लिए तैयार हुआ था कि 1962 में चीन से भारत हार गया था तो पाकिस्तान भारत को लड़ाई में आसानी से हरा देगा। लाल बहादुर शास्त्री ने इस सोच को उल्टा करने के लिए जय जवान, जय किसान का नारा दिया, पाकिस्तान को धूल चटाई और ताशकंद समझौते के लिए मजबूर किया। इस मौके पर रामदत्त शर्मा, रमेश गर्ग उचाना खुर्द, लाभ सिंह काब्रच्छा, जितेंद्र श्योकंद, अमित कापड़ो, सतीश शर्मा, दीपक कुमार मौजूद रहे।
