VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – कस्बे के महात्मा गांधी रोड स्थित द ब्रिटिश एकेडमी के तीन छात्रों का सैनिक स्कूल में चयन हुआ है। चयनित हुए 5वीं कक्षा के छात्र गौरव, वैभव व वंश पिछले एक साल से एकेडमी में सैनिक स्कूल की परीक्षा के लिए मेहनत कर रहें थे। इसके अलावा एकेडमी में कोचिंग ले रहे तीसरी कक्षा के छात्र शुजल व गौरव का भी मोती लाल नेहरू स्पोट्र्स स्कूल राई में चयन हुआ है,जोकि पूरे भारत से केवल 80 बच्चों को लेता है। सोमवार को पांचों छात्रों को एकेडमी द्वारा सम्मानित किया गया। एकेडमी संचालक अशोक शर्मा ने बताया कि पांचों बच्चों ने एकेडमी के साथ-साथ सफीदों का भी नाम रोशन किया है। जिससे एकेडमी में खुशी का माहौल है। इस मौके पर बंटू राणा, सुखबीर सैनी, दुष्यंत भारद्वाज, अंजलि, मिनाक्षी, संगीता, रीतू, ज्योति रानी आदि मौजूद रही।

