VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – बिना किसी तैयारी के पीएफएमएस लागू करने के विरोध में सरपंच एसोसिएशन हरियाणा में सीएम मनोहर लाल को एक ज्ञापन एसडीएम जींद सम्त्यवान मान की मार्फत भेजा। ज्ञापन देने की अगुवाई कर रहे सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा की पिछली सरकार के समय पंचायतों में ऑनलाइन प्रणाली अथवा पीएफएमएस लागू करने के बारे में तात्कालीन पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा पंचायतों को आश्वासन दिया था कि उचित प्रशिक्षण, ऑपरेटर तथा लैपटॉप आदि तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के बाद ही पीएफएमएस प्रणाली को लागू किया जाएगा। इसके अलावा यह भी कहा गया था कि विकास कार्यों में लगने वाली लेबर को इस प्रणाली से बाहर रखा जाएगा , क्योंकि लेबर को हर रोज पैसे की आवश्यकता होती है । जोकि इस प्रणाली द्वारा संभव नहीं है। हरियाणा की तमाम ग्राम पंचायतें इन आशंकाओं के निराकरण से पूर्व इस प्रणाली को लागू करने का विरोध करती है। उन्होंने सीएम से अनुरोध किया कि वे ग्राम पंचायतों की भावना को ध्यान में रखकर व्यवस्था दुरुस्त होने तक योजना को स्थगित रखें।
