VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार के प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि भाजपा ने किसानों को खून के आंसू रुलाने का काम किया है। ये शब्द उन्होंने उपमंडल के गांव मुआना में कांग्रेसी कार्यकर्ता सम्मेलन केे दौरान कहें। राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि उनकी सरकार ने किसान की आय दोगुनी कर दी है। देश में भय का माहौल बनाया जा रहा है और लाखों उद्योग-धंधे बंद हो चुके हैं। केवल कांग्रेस पार्टी की सरकार में ही देश-प्रदेश में ऐसी व्यवस्था बनाई जा सकती है, जिसमें किसान को बेहतरीन भाव अनाज मंडी में मिले। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हमने संकल्प लिया है कि हम ऐसी व्यवस्था के लिए तब-तक संघर्ष करेंगे जब तक हम भाजपा को हरियाणा और देश की सत्ता से बाहर नहीं कर देते। इस मौके पर अनेक युवाओं ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इस मौके उनके साथ सफीदों विधायक सुभाष गंगोली, पूर्व चेयनपर्सन वीना देशवाल, नरेंद्र खर्ब, नरेश जागड़ा, मुआना सरपंच सुखबीर, सतपाल शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
