VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह द्वारा बैंक चेकिंग के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर हौसला प्रसाद व क्षेत्राधिकारी इकौना तारकेश्वर पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में समस्त थाना/चौकी/हल्का प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले बैंक/ATM/ ग्राहक सेवा केंद्रो के आस-पास, अंदर-बाहर सघन चेकिंग कर बैंक आदि में लगे सीसीटीवी,सायरन व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गई। बैंक में उपस्थित लोगों को बैंक खाते से ऑनलाइन होने वाले फ्राड से किस प्रकार बचे और किन-किन बातों का रखे ध्यान जैसे- बैक के द्वारा आप के खाते के संबंध में फोन पर किसी प्रकार की जानकारी नही ली जाती है, किसी को भी one time password (OTP), ATM कार्ड/CVV/पासवर्ड किसी भी व्यक्ति को न दे आदि के बारे में जागरूक किया गया।सरकारी/प्राइवेट नौकरी/इनाम या आप के नाम से लाटरी निकली है के नाम पर शातिर अपराधियों द्वारा कुछ पैसों की माँग की जाती है। जिसके लिए उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये बैंख खातों/पेटीएम खातों/बैंक यू0पी0आई0 नम्बर आदि पर कभी भी पैसा ट्रान्सफर न करें। ए0टी0एम0 से धन निकासी करते समय अपना पासवर्ड छिपा कर डालें। ई-मेल/मोबाइल नम्बर के माध्यम से भेजे गये किसी भी प्रकार की ओ0टी0पी0 को कभी भी फोन करने वाले को न बतायें और किसी से भी शेयर न करे
