VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – कोरोना महामारी के दोबारा संक्रमित केसों के चलते गांव रामनगर में समाजसेवी देवेंद्र मलिक ने पूरे गांव में मास्क बांटने का काम किया और साथ ही गांव के युवाओं के साथ मिलकर एक जागरूक अभियान चलाया। सामाजिक संस्था एक बाल्टी ट्रस्ट के प्रधान देवेंद्र मलिक ने कहा कि जब-तक हम ग्रामीण स्तर पर लोगों को कोरोना के दोबारा दस्तक देेने व संक्रमित केसों की जानकारी नहीं देंगे, तब-तक हम इस बीमारी को पूर्ण रूप से रोकने में नाकाम रहेंगे। ऐसे में लोगों को मास्क लगाने के साथ-साथ शारीरिक दूरी बनाएं रखने की जरूरत है।
