वी एस न्यूज इंडिया | बैंक ऑफ़ बडौदा देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन गया है | इसमें विजया बैंक और देना बैंक का विलय होने के बाद ऐसा हुआ है | एक अप्रेल से इन बैंकों का विलय होने से ग्राहकों को हो रही है कई परेशानियां | तो अगर आप इन तीन बैंकों में से किसी के भी ग्राहक हैं और बैंक सबंधी किसी भी समस्या का सामना कर रहें हैं तो अब आप बैंक बडौदा के ग्राहकों लिए फ्री नंबर 18001024455, विजया बैंक के ग्राहकों के लिए 18004259992 और देना बैंक के ग्राहक 18002336427 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं |

