VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – पानीपत रोड स्थित अंटा गांव के मोड़ के पास गतरात्रि बाइक सवार तीन युवकों द्वारा पिस्तौल के बल पर 10,000 रुपए की लूट व मोबाइल फोन छीनने का मामला सामने आया है। साथ ही आरोपियों द्वारा लोहे की रॉड से एक युवक पर वार भी किया। मामले की शिकायत शुक्रवार पुलिस को दी गई है। शिकायत के बाद पुलिस मामले में फिलहाल छानबीन कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में पानीपत की नलवा कालोनी उझा रोड निवासी युवक रोहित ने कहा है कि गतरात्रि वह अपने दोस्त हिमांशु त्यागी के साथ अपने मामा के घर पैसे देनेे के लिए जींद जा रहे थे। रात्रि करीब डेढ़ बजे पहले उन्होंने पानीपत के गांव दरियापुर मोड़ पर चाय पी और उसके बाद जैसे ही वह सफीदों खंड के अंटा गांव के मोड़ पर पहुंचे तो तभी पीछे से बजाज प्लेटिना बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसकी बाइक के आगे बाइक खड़ी कर दी और पिस्तौल निकाल कर उसकी ऊपर लगा दी। उसके दोस्त हिमांशु पर लोहे की रॉड से पैर वारकर करीब दस हजार रुपए की नकदी और फोन के साथ लाइसेंस भी छीन लिया। इतना ही नहीं उक्त युवकों ने उसकी बाइक से पेट्रोल भी निकला लिया। उक्त युवक शराब के नशे में थे। उसके दोस्त का फोन की बंटी डाउन होने के कारण स्विच ऑफ था, इसलिए उसे अपने साथ नहीं लिया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर गांव अंटा की तरफ फरार हो गए। मामले में कार्यवाहक सदर थाना प्रभारी एसआई रोहताश ने कहा है कि फिलहाल जांच चल रही है, की मामला क्या हैं।
