VS News India | Vinday Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जनपद के पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोरो के गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिनके पास से चोरी का सामान बरामद कर जेल भेज दिया है।सीओ भिनगा डॉ. जंग बहादुर यादव के नेतृत्व में जिले के तीन थाना क्षेत्रो मल्हीपुर, सिरसिया और सोनवा की पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अलग-अलग थाना क्षेत्रो से चोरी की गई सामान को बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर द्वारा जनपद में घटित नकबजनी के अपराध में प्रकाश में आए अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व सम्पति की बरामदगी हेतु क्षेत्र में लक्ष्मन नगर, सेमरहनिया तिराहे पर मौजूद थे। तभी मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सोनवा, प्रभारी निरीक्षक सिरसिया मय हमराह मौके पर पहुंचकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु रणनीति बनाई तथा मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान राप्ती नदी के ओर से आने वाली सड़क की बाई पटरी पर 4 व्यक्ति आते दिखाई दिए जिनको घेरा बन्दी कर गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तों की पहचान इमरान अली पुत्र हैदर अली निवासी मोहम्मद अली पुरवा किशुनपुर चन्दनभारी थाना मल्हीपुर, जगदम्बा प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र खुरभन प्रसाद निवासी लक्ष्मननगर थाना सोनवा, अशोक कुमार आजाद पुत्र जगतराम निवासी लखाही खास थाना सोनवा तथा सुखराज पुत्र भग्गन प्रसाद निवासी लखाही खास थाना सोनवा के रूप में हुई। उनके कब्जे से सोने, चांदी व नगदी, बाइक, समेत लाखो के सामान बरामद कर मामला दर्ज करके जेल भेज दिया गया।
बाईट:- आशीष श्रीवास्तव (एसपी श्रावस्ती)

