VS News India | Vikas Saini | Safidon : – कंचन फाउंडेशन ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर । कंचन फाउंडेशन तत्वाधान से फाउंडेशन की आयोजक हेमलता की अध्यक्षता में गांव धर्मगढ़ बोहली मे रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया। गाँव के विधालय की संस्कृत अधयापीका निर्मला आर्या ने मंच का संचालन किया । शिविर का शुभारम्भ नगरपालिका के चेयरमैन प्रसिद्ध् समाजसेवी सेवा राम सैनी ने रीबन काट कर किया । सेवा राम सैनी का शिविर में पहुंचने पर ग्रामीणों व फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा फूल मालाएं पहना कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवा राम सैनी ने कहा की जब तक स्वस्थ गांवों का निर्माण नहीं होगा तब तक स्वस्थ भारत का निर्माण नहीं हो सकता है। जबकि आज भी अधिकांश ग्रामीण अपने स्वास्थय के प्रति जागरूक नहीं हो पाए हैं और भगदौड़ की इस जिंदगी में सब कुछ पीछे छोड़ते जा रहे है । जबकि हमे अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देते हुए अच्छा खानपान और तनाव मुक्त होना होगा । इसी निमित स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए कंचन फाउंडेशन के द्वारा ये निशुल्क स्वस्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इसके लिए मैं फाउंडेशन सदस्यों को बधाई देता हूं कि समाज सेवा के लिए इन्होंने ये कदम उठाया । गांव के सरपंच अजीतपाल चट्ठा वरिष्ठ अतिथी रहे जो सरपंच एसोसिएशन के प्रधान है । उन्होंने गांव में निःशुल्क कैम्प लगाने के लिए टीम को धन्यवाद किया तथा अपने सहयोग का आश्वासन भी दिया । डा संजय मिड्डा की टीम ने ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की जाँच की । दलजीत आर्य ने ओ पी डी संभाली । गाँव के गुरूदवारे में लगभग 150 ग्रामीण अपना चैकअप करवाने पहुंचे व दवाई ली । भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम ‘आयुष्मान योजना के तहत टीम ने ग्रामवासियों के कार्ड बनाए । इस मौके पर फाउंडेशन अध्यक्ष यशपाल कंचन , हेमलता क्वात्रा व दलजीत आर्य ने कहा कि हमारी संस्था की सोच है कि हर व्यक्ति स्वस्थ हो , हर माँ बहन सिलाई सिख कर कामयाब बने । इसके लिए हमें आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। वही इन सब ने स्वास्थ्य जांच शिविर में शिरकत करते हुए वहां मौजूद मरीजो व डॉक्टरों की टीम से जायजा लिया ।

