VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कस्बे के खानसर चौक से 8 युवकों को जुआ खेलते हुए काबू किया है। जिनके कब्जे से पुलिस द्वारा 22 हजार 480 रुपए भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए युवकों की पहचान गौरव वासी वार्ड नंबर 6 सफीदों, नवीन उर्फ काला वासी नारा, राहुल शर्मा उर्फ मोनी वार्ड नंबर 14 आनंद कॉलोनी सफीदो, अनिल कुमार वासी धडोली, संदीप गोयल वासी वार्ड नंबर 15 आदर्श कॉलोनी सफीदों, विनोद उर्फ गुड्डा वासी सिल्लाखेड़ी, मोनू खर्ब वासी नारा, अनिल कुमार उर्फ नीला वासी वार्ड नंबर 11 गीता कॉलोनी सफीदों के रूप में हुई है। उप सभी के कब्जे से 22 हजार 480 रुपए की नकदी भी बरामद की गई । जिनको गिरफ्तार करने के बाद पुलिस जमानत पर छोड़ा गया।
